Maharajganj

Maharajgnj news : घुघली सीएचसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन, सस्ती दवाओं से गरीबों को मिलेगी राहत

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घुघली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि देशभर में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले महंगी दवाएं आम जनता के लिए बड़ी समस्या थीं, जिससे कई मरीज आर्थिक तंगी के कारण इलाज अधूरा छोड़ने को मजबूर होते थे। लेकिन अब जन औषधि केंद्रों के माध्यम से ब्रांडेड दवाओं की जगह वही गुणवत्ता सस्ती दरों पर मिल रही है। यह योजना गरीबों के जीवन में आशा की किरण बनकर उभरी है और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित कर रही है। विधायक ने लोगों से अपील की कि वे जन औषधि केंद्र से दवाएं खरीदने के लिए जागरूक हों और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति महंगी दवाओं के अभाव में इलाज से वंचित न रहे। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित विक्रम सिंह, भाजपा जिला प्रतिनिधि निहाल सिंह, डॉ. मृगेश बहादुर सिंह, हियुवा के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार सिंह, चेयरमैन संतोष जायसवाल, भाजपा नेता मनोज जायसवाल, राधेश्याम गुप्त तथा ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह, विशाल सिंह और प्रतीक सिंह मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल